Raid: कबाड़ व्यापारी के घर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, शहर में मचा हडकंप

Rohtak News
Rohtak News: कवाड व्यापारी के घर के बाहर खड़ी आयकर विभाग टीम की गाड़ियां

दिल्ली से रोहतक पहुंची नौ सदस्यीय टीम, पुराने बस स्टैंड के पास कबाड का काम करता है व्यापारी, भिवानी रोड स्थित आवास पर टीम ने की छापेमारी

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: आयकर विभाग की टीम ने पुराने बस स्टैड पर कबाड का काम करने वाले एक व्यापारी के घर पर छापेमारी की। टीम की इस कारवाई से शहर में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी से जुड़े मामले की जांच के लिए रोहतक पहुंची है और व्यापारी इससे पहले भी जेल जा चुका है और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। Rohtak News

वीरवार सुबह दिल्ली से आयकर विभाग की नौ सदस्यीय टीम, जिसमें सुरक्षा बल भी साथ में मौजूद थे दो अलग अलग प्राइवेट गाडियों में सवार होकर भिवानी रोड स्थित गीतांजलि इंक्लेव स्थित कबाड का काम करने वाले व्यापारी विशाल के घर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने छापेमारी के दौरान ना तो किसी को घर के अंदर प्रवेश करने दिया और ना ही घर से किसी को बाहर निकलने दिया। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी के किसी मामले को लेकर यहां पहुंची है और कुछ कागजात भी अपने कब्जे में लिए है। Rohtak News

दरअसलविशाल का पुराने बस स्टैंड के पास कबाड का भारी काम है और वह कई महीने जेल में भी रह चुका है और हाल में जमानत पर बाहर आया हुआ है। इनकम टैक्स विभाग की कारवाई से शहर के अन्य व्यापारियों में भी हडकप मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आयक विभाग की रेड जारी थी। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बेलगढ़ में अवैध खनन में शामिल तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन को काबू किया