गंगाना गाँव से साढे सात लाख रुपए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजे

Kharkhoda News
Kharkhoda News: गंगाना गाँव से साढे सात लाख रुपए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजे

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: तोशाम क्षेत्र के गाँव सागवान, लितानी और चनेत में आई बाढ़ और अत्यधिक बारिश से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु गंगाना गाँव का ग्रामीणो द्वारा साढे सात लाख नकद राशि व राहत सामग्री एकत्रित कर गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में विधायक इन्दुराज नरवाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना किया। Kharkhoda News

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गंगाना गाँव ने एक बार फिर यह साबित किया है कि संकट की घड़ी में हम सब एकजुट होकर एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। यह मदद केवल आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि प्रभावित परिवारों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य भी करेगी।

इस अवसर पर गाँव स्थित शिव मंदिर में बहुउद्देशीय जन कल्याण सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उत्साहपूर्वक दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को विधायक ने बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पार्षद राजेश गंगाना, सरपंच नरेंद्र चहल, सरपंच सन्नी मलिक, प्रधान राममेहर वर्मा, गुरनाम सिंह, जगत सिंह, निक्कू , मनदीप दुहन, अनिल दुहन, विजयपाल पोड़िया, प्रदीप चहल, डॉ. रणधीर चहल, डॉ. नवदीप, मास्टर करमबीर देशवाल, सुभाष चहल, रामकर्ण पोड़िया, राजकुमार पोड़िया, अशोक पोड़िया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पीकेएल-12 : 4 सुपर टैकल और आकाश के सुपर रेड की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराया