UN General Assembly: संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन का होगा ‘आक्रामक अंदाज’, व्हाइट हाउस का दावा

Trump tariff News
Donald Trump

UN General Assembly 2025: न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस सप्ताह दुनिया के अनेक राष्ट्राध्यक्ष न्यूयॉर्क में एकत्रित हुए हैं। इसी क्रम में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को महासभा को संबोधित करेंगे। उनके भाषण को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्सुकता बनी हुई है। UN General Assembly

राष्ट्रपति ट्रंप अपने संबोधन के पश्चात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तथा यूक्रेन, अर्जेंटीना और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से भेंट करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता के अनुसार, ट्रंप अपने वक्तव्य में “वैश्विक संस्थाओं की भूमिका और सीमाओं” पर तीखी टिप्पणी कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, ट्रंप की मुलाकात कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन के प्रतिनिधियों से भी होगी। इस सामूहिक बैठक में गाजा क्षेत्र में भविष्य के शासन की रूपरेखा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित बहुपक्षीय नीतियों पर असहमति जताई थी

ट्रंप का संयुक्त राष्ट्र मंच से हर वक्तव्य विशेष ध्यान आकर्षित करता है। ज्ञात हो कि अपने कार्यकाल के आरंभिक महीनों में ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समर्थित बहुपक्षीय नीतियों पर असहमति जताई थी। हाल ही में भी उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और मानवाधिकार परिषद से अमेरिका की भागीदारी समाप्त करने जैसे निर्णय लिए हैं।

संयुक्त राष्ट्र को लेकर हाल ही में दिए एक बयान में ट्रंप ने कहा था कि “यह संस्था अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है।” वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना है कि राष्ट्रपति अपने संबोधन में अमेरिका की वैश्विक भूमिका, शांति स्थापित करने के प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की चुनौतियों पर स्पष्ट विचार प्रस्तुत करेंगे।

लेविट ने यह भी कहा कि ट्रंप, फिलिस्तीन को लेकर कुछ देशों के हालिया निर्णयों को केवल “औपचारिक घोषणा” मानते हैं, जिनमें ठोस पहल की कमी है। उनके अनुसार, राष्ट्रपति का उद्देश्य है कि अमेरिका की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए दुनिया को एक नई दिशा दिखाई जाए। UN General Assembly