एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन
ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: चरमराई विद्युत व्यवस्था से त्रस्त 4 गांवों के किसानों ने मंगलवार देर सायं गांव पिपली में बस स्टैंड पर डबवाली रोड पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद कालांवाली पुलिस व विद्युत विभाग के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की। जानकारी मुताबिक गांव पिपली, पाना, खोखर व माखा सहित 4 गांवों के किसान गांव पिपली में डबवाली रोड पर सब स्टेशन के सामने रोष व्यक्त करते हुए रोड पर बैठ गए।
किसानों का कहना था कि इस समय खेतों में नरमे की फसल में अंतिम सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन पिछले 2-3 दिनों से उनके गांवों के खेतों में विद्युत आपूर्ति नहीं आ रही। उन्होंने बताया कि इस बारे जब वे गांव पिपली में स्थित 33 केवी सब स्टेशन में बातचीत करते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। जिसके चलते उन्हें मजबूरन रोड पर बैठना पड़ा है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
सूचना के बाद कालांवाली थाना प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार व विद्युत निगम कालांवाली के एसडीओ विक्रम कंबोज ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की। एसडीओ ने किसानों को समझाते हुए कहा कि विद्युत लाइन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते आपूर्ति बाधित रही। समस्या का समाधान करने में कर्मचारी लगे हुए हैं, शीघ्र ही आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी। एसडीओ के आश्वासन के बाद किसान शांत हो कर वापस लौट गए। आश्वासन के करीब 1 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू भी कर दी गई। Odhan News
यह भी पढ़ें:– जीएसटी दरों में कटौती जनता के लिए ऐतिहासिक फैसला: सुभाष बराला















