भाकियू के कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष बने मजहर खान

Kairana News
Kairana News: भाकियू के कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष बने मजहर खान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) की स्थानीय इकाई द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष इंतज़ार अली ने मजहर खान को कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उनके कार्य और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें सौंपी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कि मजहर खान किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों व विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अहम योगदान देंगे। Kairana News

उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई में उनका जुड़ाव संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने नवनियुक्त ब्लॉक उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान संगठन के जिला सचिव गुरदीप चौधरी, कैराना नगराध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू, अनिल गुप्ता, सागर चौहान, विशाल रामड़ा, हनी चौहान, सागर विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– किसानों व मजदूरों के कल्याण हेतु समर्पित भाव से करें कार्य: गुरदीप चौधरी