शराब के ठेके को शिकायत के बाद भी नहीं किया गया शिफ्ट सरपंच ने जताई आपत्ति

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: शराब के ठेके को शिकायत के बाद भी नहीं किया गया शिफ्ट सरपंच ने जताई आपत्ति

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: कस्बा प्रताप नगर में पल्लवी डायरी के पास स्थित शराब के ठेके को शिकायत के बाद भी नहीं किया गया शिफ्ट सरपंच ने जताई आपत्ति। जानकारी देते हुए बहादुरपुर के सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने 5 सितंबर को पंचायत का प्रस्ताव डालकर प्रताप नगर में पल्लवी डायरी के पास स्थित शराब के ठेके को कही और शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव डाला था। Pratap Nagar News

यह प्रस्ताव बीडीपीओ प्रताप नगर के माध्यम से आबकारी विभाग के पास भेजा गया लेकिन लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सरपंच ने बताया कि कार्रवाई की स्थिति जानने के लिए उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को भी अभगत करवाया लेकिन विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। सरपंच ने आबकारी विभाग पर शराब ठेकेदारो से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनकी कार्रवाई पर अमल नहीं किया गया तो वे इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर स्थिति से अवगत करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि एक जब एक मौजीज व्यक्ति की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही तो यदि इनके खिलाफ एक आम आदमी शिकायत करेगा तो कार्रवाई की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। क्योंकि सरपंच पद की गरिमा को भी ध्यान में नहीं रखा जा रहा है और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है। सरपंच बहादुरपुर ने विभाग के उच्च अधिकारियों से उनकी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगा दिया