Honesty: लाभ सिंह इन्सां ने मोबाइल लौटा कर दिखाई ईमानदारी

Ambala News
Ambala News: मोबाईल लौटाते लाभ सिंह इन्सां

अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। Honesty: ब्लॉक मोहड़ा के गांव मदोर्साहिब के लाभ सिंह इन्सां ने मोबाईल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्होने बताया कि वह जब शाहपुर गाँव के पास से किसी काम से जा रहे थे तभी रास्ते में एक महंगा मोबाइल सड़क पर गिरा मिला जो कि गांव बाबाहेड़ी के निवासी बलविंदर सिंह का था। पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए प्रेमी लाभ सिंह ने मोबाइल को उठा कर उसके मालिक बलविंदर सिंह गांव बाबाहेड़ी तक पहुंचाया। मोबाइल पाकर बलविंदर सिंह ने प्रेमी लाभ सिंह इन्सां का धन्यवाद किया। Ambala News

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगा दिया