Delhi Encounter 2025: दिल्ली पुलिस ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Bhuna News
सांकेतिक फोटो

Delhi Encounter 2025: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जैतपुर-कालिंदी कुंज (Jaitpur Kalindi Kunj encounter) मार्ग पर गुरुवार की प्रातःकालीन घड़ी में पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में हरियाणा के रहने वाले दो कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान राहुल (जिला पानीपत) और साहिल (जिला भिवानी) के रूप में हुई है। दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। Delhi Encounter

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी राहुल वर्ष 2024 के अंत में यमुनानगर में घटित तिहरे हत्याकांड का मुख्य साज़िशकर्ता था और लंबे समय से फरार चल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अपराधी विदेश में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टरों रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के गिरोह से जुड़े हुए थे। इनके द्वारा एक सोशल मीडिया प्रभावक की हत्या की योजना बनाई जा रही थी, जिसके लिए वे मुंबई और बेंगलुरु में अपने लक्ष्य की गतिविधियों पर नज़र रख चुके थे।

गुप्त सूचना प्राप्त होने पर स्पेशल सेल ने इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों को आत्मसमर्पण का अवसर दिया, किंतु उन्होंने पुलिस पर गोलियाँ दागनी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों अपराधी घायल हो गए और अंततः गिरफ्तार कर लिए गए।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियारों का ज़खीरा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास तथा संगठित अपराध से संबंधित कई प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगियों के नेटवर्क पर एक बड़ा आघात है। Delhi Encounter