रोटरी क्लब पिहोवा ने धूमधाम से मनाया दुर्गा अष्टमी पर्व

Pehowa
Pehowa रोटरी क्लब पिहोवा ने धूमधाम से मनाया दुर्गा अष्टमी पर्व

पिहोवा :- रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर रोटरी क्लब द्वारा विशेष रूप से आयोजित गरबा डांस प्रस्तुत किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय, सांस्कृतिक और आनंदमय हो उठा। डॉ. दीपिका अरोड़ा ने इस अवसर पर बताया कि दुर्गा अष्टमी और विजयदशमी का पर्व शक्ति की साधना और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें नारी शक्ति के महत्व और समाज में अच्छाई को प्रबल बनाने की प्रेरणा देता है। वहीं कृतिका बंसल ने कहा कि महिलाएं इस पर्व को लेकर विशेष तैयारियां करती हैं—व्रत रखकर माता की पूजा, सजावट, गीत-संगीत और पारंपरिक नृत्य के माध्यम से उत्सव का आनंद लिया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण होता है।