कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में विजयदशमी व गांधी जयंती का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिया संस्कृति व स्वच्छता का संदेश

Pehowa News
Pehowa News कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में विजयदशमी व गांधी जयंती का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिया संस्कृति व स्वच्छता का संदेश

पिहोवा :- कुरुक्षेत्र रोड मुर्तजापुर के कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को विजयदशमी और गांधी जयंती का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में बच्चों ने न केवल रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले तैयार किए बल्कि आकर्षक झांकियों, रंगोलियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का अद्भुत संदेश दिया। पुतला दहन के दौरान छात्रों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण गूंजा दिया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों ने रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में रामायण प्रसंगों को जीवंत कर दिखाया, वहीं वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नाटक और भाषणों के माध्यम से राम के आदर्शों और मर्यादा का संदेश दिया। इसी अवसर पर विद्यालय में महात्मा गांधी जयंती भी मनाई गई। बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया और “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” का नारा दिया। हाथों में झाड़ू लेकर बच्चों ने प्रण किया कि वे सदैव स्वच्छता को अपनाएंगे और समाज में गंदगी को दूर करने का संदेश फैलाएंगे।

विद्यालय के चेयरपर्सन महेश तलवार ने कहा की विजयदशमी हमें सिखाती है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में सत्य और धर्म की विजय ही होती है। हमें श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर मर्यादा, भाईचारे और सत्य की राह पर चलना चाहिए। वहीं विद्यालय के एमडी लव तलवार ने गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –महात्मा गांधी ने हमें सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का मार्ग दिखाया। यदि हर बच्चा स्वच्छता और ईमानदारी को अपने जीवन में उतारे तो भारत विश्व में एक आदर्श राष्ट्र बन सकता है। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति, धर्म और राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हैं। विजयदशमी के आदर्श और गांधी जी के विचार आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करेंगे।