MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। अमेरिका में सरकारी शटडाउन के बाद निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आने से सोने के भाव में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। लगातार सातवें सप्ताह सोने की कीमतों में उछाल जारी है। घरेलू बाजार एमसीएक्स पर सोना इस हफ्ते लगभग 2.8% की बढ़त के साथ ₹1,18,100 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह भाव ₹1,18,444 प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को भी छू गया। Gold Price Today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पीली धातु की चमक बनी हुई है। हाजिर सोना बढ़कर 3,896.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है। इससे यह स्पष्ट है कि वैश्विक निवेशक सोने को फिलहाल सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में यह मजबूती मुख्य रूप से अमेरिकी शटडाउन और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों के कारण देखने को मिल रही है। डॉलर में कमजोरी ने भी रुपये को सहारा दिया है, जिससे घरेलू स्तर पर सोने के भावों को समर्थन मिला है। बाज़ार विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना ₹1,21,000 से ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम के दायरे तक जा सकता है। निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी गई है।
गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा | Gold Price Today
वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है। एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने दो सप्ताह में लगभग 4 अरब डॉलर की नई संपत्ति जोड़ी है, जो इसके कुल प्रबंधनाधीन फंड का करीब 3% है। यह संकेत है कि निवेशक लंबी अवधि के लिए सोने को अब भी सबसे सुरक्षित आश्रय मान रहे हैं। Gold Price Today