
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पिहोवा की साध-संगत ने इंसानियत और सेवा की भावना का परिचय देते हुए गांव छेलो की एक जरूरतमंद महिला को “आशियाना मुहिम” के तहत नया मकान बनाकर देने का सराहनीय कार्य किया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बुला राम (गांव सुरमी) ने बताया कि गांव छेलो में एक महिला का मकान काफी जर्जर अवस्था में था, जो कभी भी गिर सकता था। Pehowa News
इस बात की जानकारी मिलने पर साध-संगत ने एकजुट होकर पवित्र प्रेरणा स्रोत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में उस महिला के लिए नया घर बनवाने की जिम्मेदारी उठाई। सेवादारों ने बताया कि “आशियाना मुहिम” के अंतर्गत यह कार्य डेरा सच्चा सौदा की सैकड़ों मानवता भलाई मुहिमों में से एक है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को छत और सुरक्षा देना है। स्थानीय लोगों ने डेरा सच्चा सौदा की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य समाज में सेवा, सहयोग और करुणा की भावना को और मजबूत करते हैं।
यह भी पढ़ें:– परमार्थी दिवस पर साध-संगत ने किया रक्तदान, दिखा उत्साह