प्रभु श्रीराम को राजतिलक के साथ ही रामलीला महोत्सव का समापन

Kairana News
Kairana News: प्रभु श्रीराम को राजतिलक के साथ ही रामलीला महोत्सव का समापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के गौशाला भवन में चल रही रामलीला महोत्सव का समापन 18वें दिन रावण वध व प्रभु श्रीराम के राजतिलक के साथ हो गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे अमित मित्तल, सागर मित्तल तथा राजीव वर्मा ने रामलीला के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

18वें दिन की लीला में दिखाया गया कि रावण वध के पश्चात माता सीता एवं छोटे भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम का नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद, भगवान राम का राजतिलक महोत्सव पूरी अयोध्या नगरी में धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्यातिथि अमित मित्तल व राजीव वर्मा ने रामकाज में लगे कलाकारों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि यह आयोजन भारत की प्राचीन धार्मिक संस्कृति को जीवित रखे हुए है। रामलीला मंचन राम के व्यक्तित्व एवं रामराज्य की परिकल्पना का जीवंत चित्र प्रस्तुत करता है। यह त्याग, प्रेम व धर्म का संदेश देता है। पूरी मानव जाति को राम के अस्तित्व का अहसास कराता है। Kairana News

रामलीला के दौरान राम का अभिनय सतीश प्रजापति, लक्ष्मण का राकेश प्रजापति, हनुमान का आशु गर्ग, सीता का शिवम गोयल, रावण का शगुन मित्तल, अंगद का अनमोल शर्मा, दशरथ का अनुज प्रजापति, शिव का मनोज मित्तल, नारद का मोहित शर्मा, कामदेव का प्रवीण काका, इंद्र एवं सुग्रीव का रोहित नामदेव, अहिरावण का प्रमोद गोयल, भरत, श्रवण, वशिष्ठ एवं कौशल्या का डॉ. सुशील, ताड़का का सोनू कश्यप, जनक का सुमित्रा, मंथरा का सन्नी, केकई का सागर गर्ग, शत्रुघ्न का शिव शर्मा, मेघनाथ का आशीष, परशुराम का अमन गोयल, खर व दूषण का आशीष सैनी तथा विभीषण का अभिषेक भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रीरामलीला महोत्सव के सकुशल एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सोनीपत में ब्लैकमेलिंग गिरोह का पदार्फाश, 9 आरोपी गिरफ्तार