Road Accident: अमृतसर में बीआरटीएस स्टेशन के प्लेटफॉर्म से टकराई बस, तीन की मौत

Amritsar News
Amritsar News: बस हादसे में मारे गए गांव बल्लमगढ़ के युवक।

अमृतसर बस हादसे में मारे गए तीनों युवक श्रीमुक्तसर साहिब जिले के बल्लमगढ़ गांव के

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Amritsar Road Accident News: सोमवार सुबह श्रीमुक्तसर साहिब से बाबा बुढ़ा साहिब जोड़ मेले के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस अमृतसर से लौटते समय बीआरटीएस स्टेशन के प्लेटफॉर्म से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सभी मृतक श्रीमुक्तसर साहिब जिले के गांव बल्लमगढ़ के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान गुरसिमरन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, सिकंदर सिंह पुत्र गोशा सिंह और सतिन्द्र सिंह पुत्र लखविन्द्र सिंह के रूप में हुई है।

सिकंदर सिंह और गुरसिमरन दोनों अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। सिकंदर और सतिन्द्र के पिता पहले ही गुजर चुके थे। घायल युवक की पहचान खुशविंदर सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो इस समय अमृतसर के अस्पताल में भर्ती है। इस दुखद घटना से बल्लमगढ़ गांव में मातम छा गया है। गांव के निवासी जरनैल सिंह, जो हादसे के समय बस में सवार थे, ने बताया कि तीनों मृतक युवक गरीब परिवारों से थे और मजदूरी करते थे। सभी की उम्र 18 वर्ष से कम थी। उन्होंने बताया कि हर साल गांव से एक बस जोड़ मेले के लिए जाती है। इस बार गांव से दो जत्थे पहले दिन बादशाह कंपनी और दूसरी कंपनी की बस से गए थे। तीसरा जत्था सोमवार को गया था। Amritsar News

बस में करीब 60 लोग सवार थे। श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों का दर्शन किया और रात करीब 8 बजे अमृतसर बस स्टेशन लौट रहे थे। रास्ते में पांच गांववासी, जिनमें चार युवक और एक अन्य व्यक्ति शामिल था, ने बस की छत पर बैठने की जिद की। मना करने के बावजूद उन्होंने बात नहीं मानी। जब बस बीआरटीएस लेन में गई, तो ऊंचाई कम होने के कारण छत पर बैठे युवक पुल की छत से टकरा गए। इस टक्कर में तीनों युवक गुरसिमरन सिंह, सिकंदर सिंह और सतिन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुशविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया। सभी मृतक मजदूरी करते थे और घर में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं बचा।

यह भी पढ़ें:– फर्जी बिलों पर हो रही थी खैर की तस्करी वन्य प्राणी और वन विभाग ने नाका लगाकर दबोचे शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज