नवनियुक्त पटवारियों की घोषणा का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करे सरकार – एसोसिएशन की मुख्यमंत्री से मांग

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: नवनियुक्त पटवारियों की घोषणा का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करे सरकार – एसोसिएशन की मुख्यमंत्री से मांग

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा, जिला यमुनानगर इकाई ने राज्य सरकार से मांग की है कि नवनियुक्त पटवारियों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जी द्वारा की गई घोषणा का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जाए।

एसोसिएशन के जिला प्रधान रामफल ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2025 को पंचकूला में माननीय मुख्यमंत्री जी ने नवनियुक्त पटवारियों के हित में घोषणा की थी कि —

  1. प्रशिक्षण अवधि को घटाकर एक वर्ष किया जाएगा,
  2. यह प्रशिक्षण अवधि सर्विस पीरियड में शामिल की जाएगी, और
  3. प्रशिक्षण अवधि में पूर्ण वेतनमान दिया जाएगा।

लेकिन अब लगभग 10 महीने बीत चुके हैं, फिर भी इस घोषणा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इस कारण प्रदेशभर के नवनियुक्त पटवारियों में असंतोष व्याप्त है। Chhachhrauli News

एसोसिएशन ने बताया कि हरियाणा भू-अभिलेख विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक DLR/PTS/2024/15353-359 के अनुसार न तो परीक्षा आयोजित की जा रही है और न ही तीन माह की ट्रेनिंग पूरी करने के बावजूद हल्कों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

एसोसिएशन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा का अब तक लागू न होना सरकार की कार्यप्रणाली और उसकी साख पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया कि दीपावली से पहले नोटिफिकेशन जारी कर नवनियुक्त पटवारियों को राहत प्रदान की जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो एसोसिएशन राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी।

बैठक में जिला सचिव कानूनगो अवतार सिंह, जिला पूर्व प्रधान अभिषेक, देवी चरण फौजी, तहसील प्रधान नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, मुकुल और मोंटी गुज्जर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– भगवान वाल्मीकि जयंती पर एकता और मानवता का संदेश – गीता शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन