डाक रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Jaipur News
डाक रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर जयपुर जीपीओ में “डाक रैली (Postal Rally) एवं पौधारोपण कार्यक्रम (Tree Plantation) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत डाक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान डाक सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डाक सेवा निदेशक (डीपीएस) सुश्री अनुब्रता संकरकुमार दास, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (मेल्स एवं बीडी) प्रतीक झाझड़िया, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (पीजी एवं अन्वेषण) जितेन्द्र कपूर, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (सतर्कता एवं विधिक) देवेंद्र शर्मा तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर शहर मंडल मोहन सिंह मीणा उपस्थित रहे। Jaipur News

अधिकारियों ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित विविध गतिविधियों के लिए कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने भारतीय डाक विभाग की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और उसकी बढ़ती प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात् कर्नल सुशील कुमार, सुश्री अनुब्रता संकरकुमार दास एवं प्रतीक झाझड़िया ने “डाक रैली”को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार (पीके मस्त) रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। रैली के उपरांत जीपीओ परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मोहन सिंह मीणा ने सभी से पौधों की देखभाल करने एवं हरित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। Jaipur News