तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों ने एसडीएम व आपूर्ति निरीक्षक से की राशन डीलर की शिकायत
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुच्चाखेड़ी के ग्रामीणों ने डीलर पर प्रत्येक कार्ड धारक को तीन किलोग्राम राशन कम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम व आपूर्ति निरीक्षक से मामले की शिकायत की है।
सोमवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी के दर्जनों ग्रामीण प्रधानपति आजाद कश्यप के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह को एक शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि उनके गांव में सरकारी राशन की दुकान है। प्रत्येक महीने राशन का वितरण कश्यप चौपाल के पास होता था, जिससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में आसानी रहती थी। गांव में शिव मंदिर के पास में कई सरकारी दुकान बनी हुई है। आरोप है कि उक्त डीलर राशन का वितरण ग्रामीणों के मकानों से दूर अपने घर पर कर रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। Kairana News
आरोप है कि डीलर अपनी इच्छानुसार राशन की दुकान खोलता व बंद करता है। पत्र में आरोप है कि उक्त राशन डीलर गैर-कानूनी तरीके से प्रत्येक कार्ड धारक को तीन किलोग्राम राशन कम दे रहा है। ग्रामीणों ने राशन का वितरण नियमानुसार व शिवमंदिर के पास बनी सरकारी दुकानों पर कराने की मांग की है। पत्र पर हरिचन्द, धीरसिंह, सलेक, अभिषेक, सुशील, सतीश, तेजपाल, सुभाष, सोनिया आदि के हस्ताक्षर अंकित है। वहीं, एसडीएम कैराना का कहना है कि तहसीलदार को मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार बेस्ट टीचर अवार्ड-2025 से सम्मानित