Bangladesh Garment Factory fire: बांग्लादेश में फैक्ट्री में आग का तांडव, 16 लोगों की झुलसने से मौत, बढ़ सकती है संख्या

Bangladesh News
Bangladesh Garment Factory fire: बांग्लादेश में फैक्ट्री में आग का तांडव, 16 लोगों की झुलसने से मौत, बढ़ सकती है संख्या

Bangladesh Garment Factory fire: ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को दो कारखानों—एक कपड़ा फैक्ट्री और एक रासायनिक फैक्ट्री—में भीषण आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मृत्यु हो गई। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, ये दोनों इमारतें बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी के सामने स्थित थीं। ढाका अग्निशमन सेवा के अधिकारी तल्हा बिन जशीम ने बताया कि 12 शवों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में लाया गया। Bangladesh News

घटना सुबह करीब 11:40 बजे शुरू हुई। सूचना मिलने पर 12 फायर ब्रिगेड की यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों के अनुसार, सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई थी और काफी हद तक नियंत्रित कर दी गई। वहीं, केमिकल फैक्ट्री में आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है, क्योंकि इसमें ब्लीचिंग पाउडर, प्लास्टिक और हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसी खतरनाक सामग्री रखी हुई थी। इस वजह से अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

आग में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना

एक अन्य अग्निशमन अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर चेतावनी दी कि आग में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और सुरक्षा अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। Bangladesh News

यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश (यूएनबी) के अनुसार, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा निदेशक (संचालन एवं रखरखाव) लेफ्टिनेंट कर्नल ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं और खोजबीन अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि रासायनिक विस्फोट के बाद जहरीली गैस के कारण मजदूरों की मौत हुई होगी।

ताजुल इस्लाम ने कहा कि रासायनिक गोदाम में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है और यह क्षेत्र अत्यधिक जोखिम भरा बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कम से कम 300 गज की दूरी बनाए रखें और आग प्रभावित इलाके के पास न जाएँ।

तल्हा बिन जशीम ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद सात अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद रासायनिक सामग्री की वजह से आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। Bangladesh News