नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Vehicle Sales: घरेलू बाजार में सितंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 3,72,458 इकाई पर पहुंच गयी जो सितंबर 2024 की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है। वाहन निमार्ता कंपनियों के संगठन सियाम ने बुधवार को जारी बिक्री के आंकड़ों में बताया कि पिछले महीने दुपहिया वाहनों की बिक्री 6.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21,60,889 इकाई पर और तिपहिया की बिक्री 5.5 प्रतिशत बढ़कर 84,077 इकाई पर पहुंच गयी।
सियाम ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों, जिसमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल होते हैं, की बिक्री सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घटकर 10,39,200 इकाई रह गयी। इसमें कारों की बिक्री जहां स्थिर रही है, वहीं उपयोगी वाहनों की बिक्री 2.1 प्रतिशत और वैन की बिक्री 3.8 प्रतिशत घटी है।तिमाही के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 8.3 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गयी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 9.8 फीसदी और दुपहिया की 7.4 फीसदी बढ़ी है। Vehicle Sales
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल में किये गये बदलवा न सिर्फ भारतीय वाहन उद्योग को अगले स्तर पर ले जायेंगे बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने में मददगार होंगे। हालांकि जीएसटी 2.0 की नयी दरें 22 सितंबर से (महीने में सिर्फ नौ दिन के लिए) प्रभावी हुईं, यात्री वाहनों, दुपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री ने सितंबर के अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इसके अलावा दूसरी तिमाही में सभी वर्गों में निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने दरों में बदलाव की घोषणा तीन सितंबर को ही कर दी थी जो 22 सितंबर से लागू होना था। निश्चित रूप से नयी दरों पर खुदरा बिक्री के लिए सितंबर में सिर्फ नौ दिन का समय मिला था लेकिन थोक बिक्री के लिए पूरा महीना मिला क्योंकि डीलरों में रुकी हुई मांग का अंदाजा लगाते हुए अपनी इनवेंटरी तैयार की थी।
यह भी पढ़ें:– Haryana Latest News: हरियाणा के इन गांवों की लगने वाली है बड़ी लॉटरी! ड्रिलिंग और टेस्टिंग का कार्य जारी