चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के खिलाफ जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) राजेश कुमार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना बुधवार को तब हुई जब चढ़ूनी और कुछ किसान धान की खरीद न होने के विरोध में लघु सचिवालय में धरना देने पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार चढ़ूनी ने अधिकारियों की निष्क्रियता से परेशान होकर डीएफएससी अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि चढ़ूनी को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। किसानों ने डीएफएससी अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत दी है, जिसे जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।
घटना के बाद चढ़ूनी समेत 30 से अधिक किसानों को झांसा थाने ले जाया गया। समर्थक थाने के बाहर धरना देने पहुंचे, जिससे पुलिस और किसानों के बीच हल्की झड़प हुई। पुलिस ने बाद में किसानों के प्रतिनिधियों को सर्किट हाउस में बातचीत के लिए बुलाया। चढ़ूनी ने इससे पहले हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने अधिकारी को निलंबित करने और नये अधिकारी की तैनाती के साथ धान खरीद के लिए सही व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश बैंस ने मंडियों में भ्रष्टाचार और अवैध कट व रिश्वत की शिकायत करते हुए कहा कि यही किसानों के गुस्से का कारण बना। इस घटना से पहले चढ़ूनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि एक किसान को गिरफ्तार किया गया, तो सभी एकजुट होकर प्रतिक्रिया देंगे। इस पर मौजूद किसानों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया।