उपहार नहीं, जरूरतमंदों की मदद करें, लोगों को दी दीपावली की शुभकामनायें
घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। दीपावली के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उपहार, मिठाई और फूल आदि पर खर्च करने के बजाय जरूरतमंद को राशन व बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें।
शुचिता और आचार संहिता का पालन जरूरी
जनप्रतिनिधि ने अपने संदेश में कहा कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता और आचार संहिता का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे उनकी ओर से कोई उपहार न लाएं और इसके बजाय जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बेहतर समाज बनाने में योगदान दें
जनप्रतिनिधि ने कहा कि इससे न केवल जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे दीपावली के इस पावन अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लें और एक बेहतर समाज बनाने में योगदान करें।
कार्य की हो रही है प्रशंसा
उनके इस कार्य की चहूं ओर प्रशंसा हो रही है। लोग इस कार्य के लिए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की तारीफ कर रहे हैं। उनकी यह बात लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:– आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज में पिकलबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन, गुंज एवं मेट्रो कला थीम का हुआ शुभारंभ