Jyothi Surekha Vennam creates history: नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाजी के इतिहास में शनिवार का दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, जब ज्योति सुरेखा वेन्नम ने विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गईं। Indian Archer News
तीसरी वरीयता प्राप्त ज्योति ने इंग्लैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त एला गिब्सन को 150-145 के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में ज्योति ने अपने सभी 15 तीरों में 10 अंक का सटीक निशाना लगाया, जो उनके आत्मविश्वास और अद्भुत तकनीक का प्रमाण है।
ज्योति का सफर और प्रदर्शन | Indian Archer News
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्योति ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एलेक्सिस रुइज़ को 143-140 से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। सेमीफाइनल में हालांकि उन्हें विश्व नंबर एक एंड्रिया बेसेरा (मेक्सिको) के हाथों 143-145 से करीबी हार झेलनी पड़ी। लेकिन उन्होंने हार से उबरते हुए कांस्य पदक मुकाबले में गिब्सन को एकतरफा मात दी और अपने अभियान का विजयी अंत किया।
ज्योति फिलहाल महिला कंपाउंड वर्ग में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी इस रैंकिंग के दम पर चीन के नानजिंग में आयोजित विश्व कप फाइनल में स्थान बनाया था। यह उनका तीसरा विश्व कप फाइनल था। वह इससे पहले 2022 में ट्लाक्सकाला और 2023 में हर्मोसिलो में भी भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भाग ले चुकी हैं।
महिला वर्ग में एक अन्य भारतीय तीरंदाज मधुरा धामनगांवकर को पहले ही दौर में मेक्सिको की मारियाना बर्नाल के खिलाफ 142-145 से हार झेलनी पड़ी। वहीं, पुरुष कंपाउंड वर्ग में ऋषभ यादव के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का इंतज़ार है, जहाँ उनका सामना दक्षिण कोरिया के किम जोंगहो से होगा। ऋषभ और ज्योति दोनों ने इस वर्ष ऑबर्नडेल में कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और इसी के आधार पर उन्होंने नानजिंग विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वर्ल्ड कप के चार चरण — ऑबर्नडेल, शंघाई, अंताल्या और मैड्रिड — में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीते, जिनमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं। Indian Archer News