Maharashtra: 600 किलोमीटर दूर जाकर मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया

Maharashtra
Maharashtra: 600 किलोमीटर दूर जाकर मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया

चंद्रपुर/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही 170 इंसानियत भलाई मुहिम के तहत हर राज्य में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता अप्लाई के कार्य कर रहे हैं l ऐसा ही कार्य है मानसिक रोगियों की देखभाल करना हैं व उनका सही उपचार करवाकर उनके परिवार से मिलाना। इसी मुहिम के तहत ब्लॉक किसान नगर (महाराष्ट्र) के सेवादार भाइयों ने दयनीय हालत में मिले मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की संभाल (Mandbudhi Ki Sambhal) कर उसके परिजनों से मिलाया। जानकारी के अनुसार सच्चे नम्र सेवादार कालिदास इन्सां के गांव -मोरवाही, तहसील -सावली जिला -चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में एक मंदबुद्धि व्यक्ति घूमता मिला जिसे सच्चे नम्र सेवादार सुरजीत इन्सां, कालिदास इन्सां, संतोष इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस

वेलफेयर विंग के सेवादारों ने पुलिस स्टेशन मूल में 19/10/2025 को रिपोर्ट दी कि हमारे पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हम इस मंदबुद्धि की संभाल करेंगे उपचार करेंगे और इसके परिवार को खोजने की कोशिश करके उसके परिवार से मिलाने की कोशिश करेंगे, तो मंदबुद्धि युवक जो अपना नाम चंदन बता रहा था को पुलिस स्टेशन की परमिशन के साथ सेवादार एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र किसान नगर, जिला -चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में लेकर आए उसे नहलाया, खाना-पीना खिलाकर नए कपड़े पहनाकर उसकी देखभाल शुरू की और उसकी फोटो और वीडियो मध्य प्रदेश के जिम्मेवारों को भेजी व उसके परिवार का पता लगाने के लिए कहा।

गांव- पाथरी,जिला हरदा (मध्य प्रदेश) के सच्चे नम्र सेवादार पंजाब राव इन्सां ने जाकर मंदबुद्धि युवक चंदन का फोटो दिखाए तो पता चला कि वह गांव-सोडलपुर, जिला हरदा (मध्य प्रदेश) का है तो उसके परिवार को जानकारी दी और वीडियो कॉल के जरिए चंदन की परिवार से बात कराई तो उन्होंने बताया कि यह हमारा लड़का है यह 22/10/2025 को सूचना पुलिस में भी दी। Maharashtra

फिर दिनांक 31अक्टूबर को सच्चे नम्र सेवादार सुरजीत इन्सां, रघुवीर चंद्र इन्सां, 15 मेंबर राजकुमार इन्सां,15 मेंबर जगप्रीत इन्सां चंदन को पुलिस स्टेशन -टिमरनी जिला- हरदा (मध्य प्रदेश) लेकर गए जहां पर मध्य प्रदेश के सच्चे नम्र सेवादार पंजाब राव इन्सां व उनकी पत्नी नन्नू इन्सां चंदन के परिवार को लेकर टिमरनी पुलिस स्टेशन में आए वहां पर उचित कार्रवाई करने के बाद पुलिस प्रशासन ने चंदन को उसकी माता दुर्गा देवी जयसवाल पत्नी स्वर्गीय मानसिंह गांव -सोडलपुर वह जीजा मनोज कछुआ को पुलिस प्रशासन ने पंचनामा कर सौंप दिया lपुलिस प्रशासन, गांव टिमरनी के गणमान्य व्यक्तियों ने व परिवार ने यह सब कार्य देखकर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवदारों की बहुत-बहुत प्रशंसा की आज कलयुग में जबकि हाथ को हाथ खाऐ जा रहा है तो आज भी ऐसे महान गुरु की शिक्षा पर चलकर उनके अनुयाई 600 किलोमीटर दूर अपनी गाड़ी से एक मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाने आए हैं धन्य है ऐसे गुरु और उनके सेवादार इस मंदबुद्धि चंदन को उसके परिवार से मिलाने के लिए पुलिस स्टेशन- मूल, जिला-चंद्रपुर (महाराष्ट्) और पुलिस स्टेशन -टिमरनी, जिला -हरदा (मध्य प्रदेश) का विशेष योगदान रहा।

मंदबुद्धि व्यक्ति चंदन की देखभाल में बहनों में शारदा इन्सां,कलाशों बाई इन्सां, सुशीलाबाई इन्सां, रेशमोबाई इन्सां, शांनीबाई इन्सां, अंजू इन्सां, अनिता इन्सां, कांता इन्सां, प्रेमलता इन्सां, सुनीता इन्सां, हरोबाई इन्सां, कुंदा इन्सां,उषा इन्सां, वर्षा इन्सां, निक्की इन्सां, कुंतलाबाई इन्सां और भाइयों में सुरजीत इन्सां, कालिदास इन्सां, गोपी इन्सां,राजू इन्सां, अशोक इन्सां, संतोष इन्सां, मानसिंग इन्सां, शंकर इन्सां, मदनलाल इन्सां, विजय इन्सां, हरदयाल इन्सां, बालकिशन इन्सां, कालूराम इन्सां, सुदामा इन्सां, हर्ष इन्सां, हरतेज इन्सां, बंटी इन्सां व पूरी साध -संगत ने सेवा की।

यह भी पढ़ें:– Haryana Traffic Challan: हरियाणा में अब बदल गए हैं ट्रैफिक नियम, देना पड़ेगा इतना हर्जाना, पढ़ें…