कस्सी से वार कर भाई-भाभी व मां को किया घायल

Bhiwani
सांकेतिक फोटो

गंभीर चोटें लगने पर पति-पत्नी को किया हायर सेंटर रेफर

हनुमानगढ़। एक व्यक्ति ने अपने ही भाई के घर में घुसकर भाई-भाभी व मां पर कस्सी से हमला कर दिया। इससे तीनों घायल हो गए। पति-पत्नी को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में विवाहिता ने अपने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सुमन (24) पत्नी भागाराम जाट निवासी ढाणी लेघान ने रिपोर्ट पेश की कि बुधवार की शाम को वह अपने पति व बच्चों के साथ घर पर थी। देर शाम को लगभग सात बजे उसका जेठ राकेश पुत्र नागर राम जाट निवासी ढाणी लेघान हाथ में कस्सी लेकर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की नियत से आया। उस समय वह घर में सोई हुई थी। राकेश ने उसे जान से मारने के लिए कस्सी से वार किया। इससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगी। चीख सुनकर उसका पति भागाराम दौड़कर आया तो राकेश ने उस पर भी कस्सी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसका पति भी घायल हो गया।

घर में कोहराम मचा तो उसकी सास निराणी देवी आई। राकेश ने उसकी सास पर भी कस्सी से वार किया। इससे उसकी सास का हाथ टूट गया। राकेश ने उसकी छोटी लड़की को भी उठाकर बाहर आंगन में फेंक दिया। उसे व उसके पति को गम्भीर चोट लगने के कारण उपचार के लिए पल्लू के हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गम्भीर होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल व जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया। अस्पताल से गुरुवार को छुट्टी मिली। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर उसके जेठ के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। तफ्तीश हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News