Road Accident: इलाज के लिए पति के साथ अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत

Gharaunda News
Gharaunda News: अस्पताल में पहुंचे परिजन, मृतका का फाइल फोटो

घरौंडा में नेशनल हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, तीन माह की गर्भवती थी महिला, पति गंभीर घायल

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। Gharaunda Road Accident News: घरौंडा में नेशनल हाइवे-44 पर एक राजेंद्रा ढाबे के पास एक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, दंपति की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पति अपनी पत्नी को करनाल के प्राइवेट अस्पताल में दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोचुर्री हाउस में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो साल पहले हुई थी शादी | Gharaunda News

मृतका की पहचान अंजू के रूप में हुई है। वह पानीपत के कालखा लुहारी गांव की रहने वाली थी और अहर कुराना में उसका मायका था। करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह तीन महीने की गर्भवती थी। शनिवार को अंजू अपने पति सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत से करनाल अस्पताल में दवाई लेने के लिए आ रही थी। तभी रास्ते में राजेंद्रा ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और राहगीरों की मदद से दोनों को करनाल के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अंजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका पति सूरज अस्पताल में एडमिट है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर लोग दोनों को घरे हुए खड़े थे लेकिन मदद के लिए कोई भी नहीं आ रहा था। तभी किसी प्राइवेट गाड़ी को रूकवाया गया और दोनों को अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। Gharaunda News

वहीं घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हाइवे पर दंपति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। जिसमें महिला की मौत हुई है और पति घायल है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा