Honesty: उपकार कालोनी के सुखदीप इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Sirsa News
Honesty: उपकार कालोनी के सुखदीप इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Honesty: सरसा। शाह सतनाम पुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली उपकार कालोनी के एक डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने किसी अंजान व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल उसे वापिस लौटाकर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को अमलीजामा पहनाया। Sirsa News

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदीप सिंह इन्सां निवासी उपकार कालोनी, गांव शाह सतनाम पुरा जब ड्यूटी से वापिस अपने घर को जा रहे थे तो उनको रास्ते में एक मोबाइल गिरा हुआ मिला। उन्होंने उस मोबाइल को उठाकर आस-पास उस मोबाइल के मालिक की पूछताछ की लेकिन काफी पूछताछ करने के बावजूद भी मोबाइल के असली मालिक का पता नहीं चल सका। ऐसे में सुखदीप ने मोबाइल के पीछे एक बार कोड छपा था।

उससे उन्होंने जानकारी इकट्ठा करके असली मालिक का पता लगाया और उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सामने बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें वापिस लौटा दिया जोकि राजा सिंह सुपुत्र लिलू सिंह, निवासी गांव चक्क फतेह सिंह, जिला बठिंडा था। राजा सिंह ने सुखजीत का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि धन्य हैं आपके गुरू जो आपको ऐसी अच्छी शिक्षाएं प्रदान करते हैं और मानवता को जिंदा रखे हुए हैं। Sirsa News