
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया कलेसर के सूखे खाले से वन्य प्राणी विभाग ने खैर तस्करों व शिकारियों की तीन मोटरसाइकिलों, सांभर के एक सींग के अलावा दो वन्य जीवों को फंसाने वाली कड़क्कियों को बरामद किया है। वन्य प्राणी विभाग के स्टाफ से अपने को घिरता देख सभी तस्कर घने जंगल में भाग निकलने में सफल हो गए। मौके से खैर के तीन कटे पेड़ों के अलावा खैर की लकड़ी के बिना छिले आठ लटठे बरामद हुए हैं। विभाग ने रिपोर्ट तैयार करके सात लोगों को आरोपी बनाया है।
खैर तस्करी की आम होती वारदातों के बीच वन्य जीवों के शिकार करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाइल्ड लाइफ इंसपेक्टर लीलू राम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देर शाम को वन रक्षक इंचार्ज हुकमचंद को सूचना मिली कि कलेसर वन्य प्राणी विहार के सूखा खाले के अंदर कुछ लोग खैर का कटान करने व शिकार करने के लिए जाएंगे। सूचना पाकर हुक्मचंद ने उन्हें इसकी जानकारी दी। तब निरीक्षक ने हुक्मचंद व रामनारायण खिल्लावाला ब्लाक इंचार्ज को रखवालों के साथ मौके पर पहुंचने को कहा। इसके साथ ही निरीक्षक खुद कलेसर नेशनल पार्क के साथ लगते वन्य प्राणी विहार के रास्ते सूखा खाला में पहुंचे। वहां पर छानबीन करने पर देखा कि तीन मोटरसाइकिल वन्य प्राणी विहार में अलग-अलग जगह पर खड़ी है। Pratap Nagar News
जब आरोपियों को ढूंढने का प्रयास किया तो उनमें से दो खैर तस्करों ने उन्हें काफी दूरी से देख लिया शोर मचाकर अपने साथियों को सूचित किया व दूर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को लेकर फरार हो गए। बाकी आठ दस आरोपी स्टाफ को देखकर जंगल के रास्ते भाग निकले। इंचार्ज हुक्मचंद ने टार्च की रोशनी में कुछ भागते हुए आरोपियों की पहचान कर ली जिनकी पहचान निवासी फारुख, वाजीद, अदरीश के रुप में हुई। उसके बाद वहां खड़ी तीनों मोटरसाइकिलों को चेक किया गया तो एक मोटरसाइकिल में रस्सी से बंधी हुई दो कड़क्कियां मिली, दूसरी मोटरसाइकिल के हैंडल पर सांभर का सींग टंगा हुआ मिला। इसके बाद आस-पास के एरिया की छानबीन की तो खड़ी मोटरसाइकिलों से लगभग 120 मीटर की दूरी पर खैर के पेड़ों की तीन मुंडिया मिली व उसके आस-पास खैर की लकड़ी के आठ लटठे मिले। मौके से बरामद तीन बाइक्स के अलावा दो कड़क्कियों के अलावा सांभर के सींग व बरामद लकड़ी की रिपोर्ट तैयार कर ली।
सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया गया है। विभाग ने अपनी जांच में वारदात में शामिल सात आरोपियों की जानकारी जुटाई है। निवासी फारुख, वाजिद, अदरीश, इसरान, मीरहसन, साजिद, निसार शामिल है। जिला निरीक्षक वन्य प्राणी विभाग लीलू राम ने बताया कि यह वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 2(12बी), 2(14), 2(24 ए), 2(37), 9, 26ए, 27,29,39,50,51,55 के तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए मामले को अदालत में लगाया गया है। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– DDU-GKY: ये खबर उत्तराखंड के नौजवानों के लिए, सरकार देने जा रही ये नौकरी














