London: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में लंदन में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हैनवेल कम्युनिटी सेंटर में धूमधाम से की गई। इस मौके पर उत्साह से पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा पवित्र एमएसजी अवतार माह संबंधी की गई शब्दबाणी और पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को एकाग्रचित्त होकर श्रवण किया। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार, सच्ची प्रेमी समिति, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार और साध-संगत उपस्थित थे। नामचर्चा की कार्रवाई ब्लॉक प्रेमी सेवक करमजीत इन्सां ने निभाई। London News