MSG Bhandara Salabatpura: सलाबतपुरा में बड़ी धूमधाम से मनाया पवित्र एमएसजी भंडारा, तस्वीरें देखकर खिल उठेगी आपकी रूह

बड़ी संख्या में पहुँची साध-संगत

सलाबतपुरा (सुखजीत मान)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में आज पंजाब की साध-संगत एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़ सलाबतपुरा जिला बठिंडा में एमएसजी अवतार माह नामचर्चा सत्संग भंडारा धूमधाम से मना रही है।  MSG Bhandara Salabatpura

इन दिनों गेहूँ आदि की बुवाई का काम अपने चरम पर है, फिर भी साध-संगत बड़ी संख्या में पहुँच रही है और सलाबतपुरा जाने वाली सड़कों पर साध-संगत के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। साध-संगत की सुविधा के लिए जिम्मेदार सेवकों द्वारा सभी प्रकार की पूरी व्यवस्था की गई है।

हालांकि भंडारे का समय 11 बजे था, लेकिन साध-संगत का आगमन दिन निकलते ही शुरू हो गया। नियत समय पर परमात्मा द्वारा आशीर्वादित दिव्य नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का जाप किया गया और पवित्र एमएसजी अवतार माह की बधाई देते हुए शबदबानी शुरू की गई। कविगण शब्द-भजन सुना रहे हैं, जिन्हें साध संगत ध्यानपूर्वक सुन रही है।

 

इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत जनकल्याण के कार्य भी किए जाएंगे। साध-संगत अपने वाहनों को यातायात पंडालों में कतारबद्ध कर रही है और डेरे के सामने से गुजरने वाले आम राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सच्ची यातायात समिति के सेवादार पूरी निष्ठा से अपनी सेवा दे रहे हैं। MSG Bhandara Salabatpura