अज्ञात शख्स ने एक मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट करने की दी चेतावनी
BMRCL Threat Email: बेंगलुरु। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के आधिकारिक ईमेल पते पर सोमवार देर रात एक चिंताजनक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। ईमेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को “कन्नड़ समुदाय का समर्थक” बताते हुए एक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट करने की धमकी दी। आरोपी ने दावा किया कि मेट्रो के कुछ कर्मचारी उसकी पूर्व पत्नी को लगातार परेशान कर रहे हैं और यदि यह बंद नहीं हुआ, तो वह गंभीर परिणाम भुगतवाने को मजबूर होगा। BMRCL News
ईमेल में लिखा था—“मेरी पूर्व पत्नी को परेशान करना बंद करो। तुम लोगों ने मुझे ऐसा बना दिया है कि अब मैं किसी भी कदम के लिए तैयार हूं। जल्द ही तुम्हारे एक मेट्रो स्टेशन पर धमाका होगा।” यह संदेश मिलते ही बीएमआरसीएल प्रशासन सतर्क हो गया और ईमेल की सत्यता की प्राथमिक जांच करने के बाद विल्सन गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) व 351(3) के तहत जांच शुरू कर दी, जिनका संबंध आपराधिक धमकी और भय उत्पन्न करने से है।
आईटी विशेषज्ञ उसके आईपी पते को ट्रैक करने में लगे हैं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ईमेल एक निजी डोमेन से भेजा गया प्रतीत होता है और आईटी विशेषज्ञ उसके आईपी पते को ट्रैक करने में लगे हैं। साइबर क्राइम इकाई भी मामले की जांच में शामिल हो गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी का किसी कर्मचारी से वास्तविक विवाद है या यह महज एक मनगढ़ंत धमकी है।
घटना के बाद शहर की मेट्रो सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वायड को लगातार निगरानी पर रखा गया है। यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की धमकियाँ नई नहीं हैं। इसी वर्ष मार्च में भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम की फर्जी धमकियाँ मिली थीं, जिन्होंने पूरे शहर में अफरा-तफरी मचा दी थी। BMRCL News















