Gurdaspur: गुरदासपुर में पूर्व सैनिक ने पत्नी-सास की हत्या के बाद खुद को मार ली गोली

Gurdaspur News
Gurdaspur Punjab Murder: गुरदासपुर में पूर्व सैनिक ने पत्नी-सास की हत्या के बाद खुद को मार ली गोली

Gurdaspur Punjab Murder: गुरदासपुर (पंजाब)। जिले के गुत्थी गाँव में मंगलवार देर रात एक अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली घटना सामने आई। जिले की केंद्रीय जेल में सुरक्षा ड्यूटी पर नियुक्त लगभग 40 वर्षीय पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह ने घरेलू विवाद के उपरांत अत्यधिक तनाव में आकर अपनी सरकारी ए.के.-47 राइफल से अपनी पत्नी अकविंद्र कौर तथा सास गुरजीत कौर पर गोलियाँ चला दीं। दोनों महिलाओं की वहीं पर मृत्यु हो गई। Gurdaspur News

घटनास्थल से निकलने के बाद गुरप्रीत सिंह अपनी राइफल के साथ गुरदासपुर शहर स्थित 7 नंबर स्कीम के सरकारी आवासीय परिसर में जा छुपा। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए लगातार समझाता रहा। लगभग एक घंटे तक प्रयास किए गए, किन्तु गुरप्रीत किसी बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ।

आखिरकार स्थिति और बिगड़ गई, जब उसने पुलिस को चेतावनी दी कि वह स्वयं को गोली मार लेगा। कुछ ही देर बाद उसने अपनी राइफल से स्वयं पर गोली चला ली और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है। प्रारम्भिक जाँच में घरेलू तनाव को ही घटना का मूल कारण माना जा रहा है।

एसएसपी का वक्तव्य

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि गुरप्रीत सिंह एक निजी कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था तथा उसकी ड्यूटी जिला जेल में लगाई गई थी, जहाँ उसे सरकारी ए.के.-47 राइफल उपलब्ध कराई गई थी। पारिवारिक कलह के कारण उसने पहले अपनी पत्नी और सास की हत्या की और बाद में भागकर रिहायशी क्वार्टरों में छिप गया, जहाँ घिरने पर उसने आत्महत्या कर ली।

पीड़ित पक्ष की ओर से मृतका की बहन परमिंदर कौर का कहना है कि वर्ष 2016 में अकविंद्र कौर का विवाह गुरप्रीत सिंह से हुआ था। विवाह के बाद से ही दोनों के बीच विवाद बना रहता था। उसके अनुसार, गुरप्रीत का स्वभाव अत्यधिक आक्रामक था और इसी मनोवृत्ति के कारण उसने यह भयावह कदम उठाया। Gurdaspur News