Kaithal: कैथल सच कहूँ/कुलदीप नैन । शहर में जींद रोड पर अतिरिक्त अनाज मंडी के नजदीक 11 एकड़ भूमि पर नई सब्जी मंडी स्थापित की जा रही है। इसके पहले चरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसमें एक कवर शेड, दो प्लेटफार्म, अंदर की सड़कों का काम हो रहा है। अगले वर्ष में ये कार्य पूरा होने की उम्मीद है। मंडी निर्माण के पहले चरण के पूरा होते ही शेष पांच एकड़ भूमि पर विकास कार्य का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नई सब्जी मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर इसे सबसे व्यवस्थित मंडियों में शामिल किया जाएगा।
वर्तमान में शहर की मुख्य सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है, जो एक एकड़ से भी कम क्षेत्र में फैली हुई है। मुख्य मंडी के अलावा शहर में कुछ स्थानों पर छोटी सब्जी मंडियां भी हैं। यहां पर लोग रोजमर्रा की सब्जियों की खरीदारी करते हैं। जगह की कमी के चलते इन स्थानों पर अक्सर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है। संकीर्ण रास्तों के कारण भारी वाहनों की आवाजाही से घंटों जाम लग जाता है। सफाई की कमी के कारण दुर्गंध और कचरे की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी भराव से खरीदार व व्यापारी दोनों परेशान हो जाते हैं।
नई सब्जी मंडी में बनेगी 48 दुकानें
नई मंडी के निर्माण में कुल 11 एकड़ भूमि का इस्तेमाल होगा, जिसमें से पहले छह एकड़ क्षेत्र को कवर करने के लिए टेंडर हो चुका है। संबंधित विभाग द्वारा मिट्टी भराई का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद इस हिस्से में 48 आधुनिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें व्यापारियों के लिए पर्याप्त जगह, बिजली-पानी की व्यवस्था और पार्किंग स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा।
अतिरिक्त अनाज मंडी के पास में यह सब्जी मंडी बन रही है। इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सब्जी मंडी की बाउंड्री वाल का काम भी तेजी से हो रहा है। यह मंडी माडल बनेगी, जिसमें किसान व आढ़तियों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी।
नई सब्जी मंडी से होगा फायदा
पुरानी सब्जी मंडी में जाम की समस्या को देखते हुए जींद रोड पर अतिरिक्त अनाज मंडी के नजदीक 11 एकड़ में नई सब्जी मंडी बनाई जा रही है। शुरुआती चरण में छह एकड़ में काम चल रहा है। इस मंडी के बनने से लोगो को काफी फायदा मिलेगा। सतपाल कार्यकारी अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड कैथल।















