गगडपुर/चीका (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Cheeka News: आज समाज में जहां लोग रोजाना चोरी, ठगी, धोखाधड़ी के किस्से आम सुनने और देखने को मिलते है। वही डेरा अनुयायी आज भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ईमानदारी का जीवन जीते है। इसी कड़ी में ब्लाक गगड़पूर के मझेडी गाँव निवासी डेरा प्रेमी रक्खा सिंह इन्सां ने रास्ते में मिला कीमती मोबाइल उसके असली मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी (Honesty) की नई मिशाल कायम की।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रवासी मजदूर प्रवीण कुमार का गांव भुसला में बस अड्डे पर मोबाइल गिर गया जो डेरा श्रद्धालु रक्खा इन्सां को मिल गया। डेरा प्रेमी ने मोबाइल के असली मालिक प्रवीण को मोबाइल लोटाकर इमानदारी का परिचय दिया। प्रवासी मजदुर ने बताया कि उसने म्हणत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से मोबाइल लिया था। अगर मोबाइल नहीं मिलता उसके लिए दूसरा मोबाइल खरीदना मुमकिन नहीं था। प्रवीन ने डेरा प्रेमी रक्खा इन्सा का और इमानदारी से जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले पूज्य गुरु संत डॉ एमएसजी का धन्यवाद किया। इस मौके पर मोके सरपंच गुरुमुख सिंह निवासी जुलाखेडी पटियाला पंजाब व जयपाल सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना में किया बड़ा बदलाव? 5.22 लाख महिलाओं के लिए खबर















