झांसा–कुरुक्षेत्र रोड पर विकास की नई राह: पंडित जय भगवान शर्मा ने किया प्रीमिक्स कारपेटिंग कार्य का शुभारंभ

Pehowa News
Pehowa News: झांसा–कुरुक्षेत्र रोड पर विकास की नई राह: पंडित जय भगवान शर्मा ने किया प्रीमिक्स कारपेटिंग कार्य का शुभारंभ

पिहोवा/इस्माईलाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: झांसा–कुरुक्षेत्र मार्ग पर आज क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक दिन रहा। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की लंबित मांग को पूरा करते हुए झांसा से कुरुक्षेत्र रोड पर Final Premix Carpeting कार्य की भव्य शुरुआत की गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सड़क निर्माण की इस पहल का जोरदार स्वागत किया। सड़क के शुभारंभ अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने नारियल फोड़कर कार्य का औपचारिक श्रीगणेश किया। ग्राम वासिओं ने फूल मालाएं पहनाकर पंडित जय भगवान शर्मा का गर्म जोशी से व उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

इस अवसर पर पंडित जय भगवान शर्मा ने कहा कि यह सड़क पिहोवा से कुरुक्षेत्र तक की यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुगम बनाएगी। साथ ही क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी मजबूत करेगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सड़क कार्य के लिए मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। पंडित जय भगवान शर्मा ने लोगों को 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होने वाले भव्य संत समागम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सड़क निर्माण की यह शुरुआत पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत और ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– Punjab New Highway: पंजाब को इस तारीख को मिलेगा नया हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ