PSEB 10th Result 2025: मोहाली (सच कहूँ न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित कक्षा 10 के पंजाबी ऐडिशनल विषय की परीक्षा का परिणाम जारी होने वाला है। बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम 22 नवंबर की दोपहर में प्रकाशित किए जाएँगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे। निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना स्कोरcard प्राप्त कर सकेंगे। 10th Result
पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम कैसे देखें? | PSEB Class 10 Result 2025
सबसे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएँ।
मुखपृष्ठ पर उपलब्ध ‘Results’ अनुभाग पर क्लिक करें।
वहाँ दिए गए ‘Class 10 Result 2025’ विकल्प को चुनें।
अपना रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करें।
‘सबमिट’ करने पर आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
भविष्य के उपयोग हेतु परिणाम को डाउनलोड कर सुरक्षित प्रिंट ले लें।
छात्रों और अभिभावकों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है तथा बोर्ड ने सटीक समय पर परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। 10th Result















