लंदन (सच कहूँ न्यूज़)। London: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएजसी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन के सेवादारों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए मिल्टन कैंस में 100 पौधे लगाए। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 9 सेवादारों व एक बच्चे ने मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
यह भी पढ़ें:– पंजाब बॉर्डर पर पिस्टल और हेरोइन का बड़ा जखीरा बरामद, ड्रोन और हेक्साकॉप्टर जब्त















