कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: कैराना कोतवाली पर कार्यरत साइबर सेल की टीम ने यूपीआई के माध्यम से भूलवश दूसरे व्यक्ति के खाते में गए दो लाख रुपये की राशि युवक को वापस कराई है। कस्बे के मोहल्ला शेखबद्धा निकट पटवारी वाली मस्जिद निवासी केशर कय्यूम ने कैराना साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि विगत 24 नवंबर को उसके द्वारा दो लाख रूपये ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से परिचित की बजाय गलती से किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति के खाते में चले गए।
एसपी शामली ने कोतवाली पर कार्यरत साइबर टीम को युवक की धनराशि वापिस कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित युवक की शत-प्रतिशत राशि दो लाख रुपये वापिस करा दी। वहीं, पीड़ित युवक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा समस्त साइबल सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। वहीं, पुलिस ने आमजन से किसी भी प्रकार की गलत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अथवा साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। Kairana
यह भी पढ़ें:– Roof Collapsed: दिल्ली के ज्वाला नगर में छत ढहने से पांच घायल















