
घरौंडा के राइस मिल में प्रवासी की मर्डर का मामला, छोटे भाई पर शक, छोटा भाई नहीं मिला मौके पर, पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर, पुलिस को मौके पर मिला हथोड़ा, पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में भेजा
घराैंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा थाना क्षेत्र में कल्हेड़ी से बरसत रोड पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल में मर्डर का एक मामला सामने आया है। हत्या का शक मृतक के छोटे भाई पर है। दोनों के बीच मंगलवार को कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था। बड़े भाई का शव राइस मिल के कमरे में चारपाई पर पड़ा था और छोटा भाई मौके से फरार था। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय संतोष (अविवाहित) के रूप में हुई है। वह बिहार के कटिहार का रहने वाला था। वह करीब दो महीने से बरसत रोड पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल में अपने छोटे भाई तालाराम के साथ काम करता था और दोनाें ही मिल के कमरे में एक साथ रहा करते थे। मिल में काम करने वाले उपेंद्र ने बताया कि मंगलवार को दिन में दोनाें के बीच झगड़ा हुआ था। रात को दोनों कमरे पर पहुंचे, वहां दोनों के बीच फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा। जब दोपहर तक भी संतोष कमरे से भी बाहर नहीं आया और ठेकेदार लक्ष्मीनारायण मौके पर पहुंचा। कमरे का दरवाजा खोला तो संतोष चारपाई पर पड़ा हुआ था। ठेकेदार ने उसको उठाने का प्रयास किया लेकिन वह मृत पड़ा था, उसका छोटा भाई मौके से फरार था। ऐसे में शक है कि उसी के भाई ने उसका मर्डर किया है और मर्डर के बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस को मौके से मिला हथौड़ा | Gharaunda News
मर्डर की सूचना के बाद घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को चारपाई पर संतोष पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल को मौके पर ही बुला लिया और टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जिसके बाद परिजन बिहार से करनाल के लिए रवाना हो गए है।
कनपटी पर चोट के निशान
पीएसआई रवि कुमार ने बताया कि शिव शक्ति राइस मिल में संतोष नाम के युवक का मर्डर हुआ है। शक उसके छोटे भाई पर है। वह मौके से फरार है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। जहां पर एक हथौड़ा भी मिला है। मृतक की कनपटी पर भी चोट के निशान पाए गए है। ऐसे में अब हथोड़े के वार से मर्डर हुआ है या फिर किसी ओर चीज का वार किया गया है। वह एक जांच का विषय है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आने के बाद ही आगामी पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– 25.33 लाख रुपये की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद














