Satyanashi Plant Benefits: धरती का चमत्कार है ये पौधा! बस इतने दिन तक खा लीजिए, फिर देखिए कमाल…

Satyanashi Plant Benefits
Satyanashi Plant Benefits: धरती का चमत्कार है ये पौधा! बस इतने दिन तक खा लीजिए, फिर देखिए कमाल...

Satyanashi Plant Benefits: अनु सैनी। हमारे देश में प्राचीन काल से ही बीमारियों के इलाज के लिए कई पेड़ पौधों का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है, दरअसल इन प्लांट्स में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनका जिक्र आयुर्वेद और चरक संहिता में भी किया गया है। इसी तरह का एक सत्यानाशी का भी पौधा होता है, जो सेहत से जुड़ी के समस्याओं का रामबाण इलाज साबित हो सकता है। वहीं सत्यानाशी प्लांट को देसी दवाइयों का कारखाना भी माना जाता है।

आपको बता दें कि सत्यानाशी प्लांट के हर हिस्से का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इस फूल की पत्तियां, तना और जड़ सभी में औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। कई मॉडर्न रिसर्च में भी इसके फायदों के बारे में चर्चा की गई है यह पौधे शरीर को भी मजबूत बना सकते हैं। दरअसल US के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉरमेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार सत्यानाशी के पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं और इसका उपयोग पूरी दुनिया में कई तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है।

500 Notes Alert: कहीं आपके पास 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं, ये खबर पढ़ कर आप भी चौंक जाओगे

इंफेक्शंस और कैंसर से करता है बचाव |Satyanashi Plant Benefits

वही सत्यानाशी प्लांट कई प्रकार के इंफेक्शंस से बचाव करने में मददगार हो सकता है और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से राहत प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। प्राचीन काल में इसका उपयोग कैंसर के इलाज में किया जाता था। इसके तने और पत्तियों से मेथनॉलिक अर्क तैयार किया जा सकता है, जो आपकी सेहत को सुधारने में संजीवनी बूटी जैसा काम करता है।
वहीं सत्यानाशी प्लांट को लेकर अब तक कई रिसर्च की जा चुकी है, जिनमें इसके चौंकाने वाले फायदे सामने आए हैं। सत्यानाशी के पौधे में एंटी डायबिटिक, एंटी इनफर्टिलिटी और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। वहीं आयुर्वेद में इस पौधे का उपयोग लगभग 2000 सालों से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है, इसका अर्क पुरानी बीमारियों से भी राहत दिला सकता है। इस पौधे में एल्कलॉइड, फ्लेवोनोइड, ग्लाइकोसाइड्स, टेरपेनोइड और फेनोलिक्स जैसे पावरफुल तत्व होते हैं, जो गजब के फायदे दे सकते हैं।

दरअसल वैज्ञानिकों का मानना है कि सत्यानाशी के तने और पत्तियों के अर्क में बेहद शक्तिशाली एंटीफंगल और एंटीकैंसर गुण होते हैं। वहीं कुछ रिसर्च में ये भी पाया गया है कि यह पौधा कैंसर और एचआईवी जैसे गंभीर रोगों से बचाव में मदद कर सकता है। इसके पत्तों में एंटी कैंसर गुण होते हैं, इस पौधे को शरीर को ताकतवर बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस पौधे में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जो लोगों को लंबे समय तक जवान रखने में मदद कर सकते हैं। हालांकि सत्यानाशी के पौधे का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।