सिरसा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, बेटे ने मां व उसके प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या, दोनों शव लेकर पहुंचा थाने

Sirsa News
Sirsa News सिरसा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, बेटे ने मां व उसके प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या, दोनों शव लेकर पहुंचा थाने

सिरसा। सदर थाना क्षेत्र के गांव थेहड़ सिकंदरपुर में वीरवार देर रात एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक युवक ने अपनी मां और उसके कथित प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह वह दोनों शवों को पिकअप में लादकर खुद सदर थाना पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। मृतकों की शिनाख्त अंगूरी देवी पत्नी पालाराम (उम्र करीब 50) और लेखचंद (उम्र करीब 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या का मुख्य कारण मां का अवैध संबंध बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने कई बार अपनी मां को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वीरवार रात्रि करीब 2 बजे लेखचंद और फिर अपनी मां अंगूरी देवी की चुनी से गला दबाकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे युवक राजकुमार दोनों शव लेकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शवों के पोस्टमाटर्म किया जा रहा है।