IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान का बड़ा खुलासा, इस वजह से हारी भारतीय टीम

IND vs SA
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान का बड़ा खुलासा, इस वजह से हारी भारतीय टीम

IND vs SA: गुवाहाटी (एजेंसी) दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने भारत पर मिली 408 रनों की ऐतिहासिक जीत को बड़ी उपलब्धित करार दिया है। बवुमा ने कहा, यह एक बड़ी जीत है, खासतौर पर ऐसी स्थिति में जब मैं पिछले कुछ महीनों से खेल से बाहर थे। भारत में मिली यह जीत खास है। एक टीम के तौर पर हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे माइंडसेट में बड़ा बदलाव आया है और हमारी तैयारी भी अच्छी है। खिलाड़ियों को पता है कि उनकी भूमिका क्या है और हर कोई टीम के लिए योगदान देने के लिए तत्पर रहता है।

UP Railway: खुशखबरी, बिजनौर से मेरठ तक बनेगी नई रेलवे लाइन! इन गांवों और कस्बों की जमीनें हो जाएंगी सोना, आई नई जानकारी

एक टीम के तौर पर हम बेहतर स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा, “एक कप्तान के तौर पर किसी गेंदबाज के हाथ से गेंद लेकर किसी और को देना कठिन होता है क्योंकि इस टीम में हर कोई अपना योगदान देना चाहता है। साइमन के पास 2015 में भारत में खेलने का अनुभव था और वह केशव का बढ़िया साथ दे रहे हैं। कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी में साइमन हार्मर और केशव महाराज ने अपनी भूमिकाओं को बेहद अच्छे से निभाया।” उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और उन्होंने मैच को हल्के में लिया जिस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

New Rent Rules 2025: मकान मालिक और किरायेदारों के लिए नए किराया नियम