सेंट जेवियर्स में स्प्रिंट मेनिया एथलीट मीट का भव्य आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: सेंट जेवियर्स में स्प्रिंट मेनिया एथलीट मीट का भव्य आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय स्प्रिंट मेनिया – एथलेटिक मीट का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में मेरठ, सरधना, हस्तिनापुर और मीरापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के 15 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग करते हुए खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीरापुर विधायक मिथलेश पाल और रालोद नेता अमरनाथ पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कबूतर उड़ाकर किया। मिथलेश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं। खेल न केवल मन और शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवा खिलाड़ी विश्व पटल पर लगातार मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। Mirapur News

उद्घाटन के बाद विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें डांस, कराटे और योगा की अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके उपरांत शुरू हुई एथलेटिक प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस एथलीट मीट में 100 मीटर, 200 मीटर स्प्रिंट, रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, थ्रोबॉल, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।

प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल और समापन समारोह शनिवार, 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में दीपक धीमान, पुनीत राजपूत, हरपाल सिंह, अनंगपाल सिंह, अरुण शर्मा, राजू शर्मा, संजीव शर्मा, रोहित , मैनेजर शालविक जैन, आरती जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Blind Cricket World Champion: वर्ल्ड चैंपियन बनीं विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम के साथ फिल्मी रियल एस्टेट ने मनाया जश्न