पीड़ित परिवार ने समाजिक संगठनों से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: अराईयां वाला में देर रात शादी वाले घर में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर की आग देख परिवार में दहशत फैल गई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर जलते सिलेंडर पर गीला कंबल डाला गया। जब उससे भी आग नहीं बुझी तो सिलेंडर पर मिट्टी डाली गई लेकिन सिलेंडर से निकलने वाली आग की लपटे मिट्टी से भी बाहर निकलने लगी। आग लगती देख परिवार और पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। Yamunanagar News
112 को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। रात भर परिवार और पूरा मोहल्ला दहशत में रहा। अराईयां वाला निवासी प्रकाश ने बताया कि उसकी लड़की की शादी है और घर में मेहमान आने है और घर के कामों के लिए ही गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आए थे, जिससे रात को काम कर रहे थे। लेकिन रात लगभग 9 बजे पता नहीं किस तरह आग सिलेंडर के पाइप में लग गई और आग सिलेंडर रेगूलेटर तक पहुंच गई।
प्रकाश ने बताया कि सिलेंडर में आग लगती देख परिवार में चीख पुकार शुरू हो गई और पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। सिलेंडर के फटने के डर से आस पड़ोस में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी तरह घरवालों ने जलते सिलेंडर पर गीला कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग नहीं देख उसके सिलेंडर पर मिट्टी डाली गई लेकिन उसके बाद भी आग की लपटे उठती रही। डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को साइड में किया और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड ने जलते सिलेंडर की आग पर काबू पाया। आगजनी और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने से घर में रखा सारा सामान खराब हो गया और घर की खुशियां फीकी पड़ गई। पीड़ित परिवार ने समाजिक संगठनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Punjab Elections: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों का ऐलान















