Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े कार्यकर्ता जीशान (Zeeshan statement) ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर जानबूझकर सार्वजनिक नहीं की जा रही, क्योंकि उनके अनुसार, ऐसी तस्वीर सामने आने से “पाकिस्तान का पूरा माहौल बदल सकता है।” Pakistan News
जब उनसे पूछा गया कि जेल में बंद रहने के दौरान इमरान खान की कोई भी तस्वीर जारी क्यों नहीं की गई, तो उन्होंने कहा-“इमरान खान की लोकप्रियता इतनी व्यापक है कि उनकी मात्र एक तस्वीर पूरे देश का राजनीतिक परिदृश्य बदल सकती है। वर्तमान सत्ताधारी सरकार को भी खतरा महसूस होता है।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि- “पीटीआई नेतृत्व, इमरान खान के परिजन और उनके वकीलों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। उन पर दबाव डालकर अपनी शर्तों पर कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हमें आधिकारिक तौर पर यह भरोसा दिलाया गया है कि वह स्वस्थ हैं और अदियाला जेल में ही बंद हैं।” Pakistan News















