पुलिस एप से कर रही मालिकों की पहचान, वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। फाजिल्का के थानों में बरामद किए गए वाहनों के डिस्पोजल को लेकर अब आदेश जारी हुए हैं। जिसे लेकर पुलिस एप के जरिए इन वाहनों की पहचान कर रही है और मालिकों तक पहुंच कानून प्रक्रिया के तहत यह वाहन उन्हें वापस लौटाए जा रहे हैं। सिटी थाना एसएचओ के मुताबिक थाना में करीब 1000 वाहन पिछले दो वर्षों में बरामद किए गए, जबकि कई वाहनों की रजिस्ट्रेशन न होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्होंने लोगों को अपने वाहनों पर नंबर लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है।
एसएचओ लेखराज ने बताया कि एसएसपी द्वारा थाने में जमा वाहनों के डिस्पोजल को लेकर आदेश जारी किए है। पुलिस द्वारा एप के जरिए इन वाहनों को ट्रेस किया जा रहा है, जिसमें करीब 30 वाहनों को ट्रेस किया जा चुका है और वाहन मालिकों से संपर्क किया जा चुका है, जबकि 10 वाहनों को मालिकों को सौंपा भी जा चुका है। उन्होंने लोगों को वाहनों की आरसी बनवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ऐसे में लोग उनके पास राजस्थान के श्रीगंगानगर, फाजिल्का जिले के जलालाबाद, अबोहर और फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय से आ रहे है। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि, जिन लोगों ने अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर वाहन पर नंबर नहीं होगा तो पुलिस चालान करने के साथ साथ वाहन को जब्त कर लेगी।
यह भी पढ़ें:– संसद को चुनावी हार-जीत की निराशा, अहंकार का अखाड़ा न बनने दें: पीएम मोदी














