हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home शिक्षा / रोजगार सेंट जेवियर्स...

    सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा में Xavier’s MUN 2025 का सफल आयोजन — 10+ स्कूलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

    Xavier MUN
    Xavier MUN: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा में Xavier’s MUN 2025 का सफल आयोजन — 10+ स्कूलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

    सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा ने 28–29 नवंबर को प्रतिष्ठित Xavier’s MUN 2025 का सफल आयोजन किया। सम्मेलन में उत्तर भारत के विभिन्न जिलों से आए 10 से अधिक स्कूलों के लगभग 200 छात्र-प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में वैश्विक नेतृत्व, नीति-निर्माण, संवाद कौशल और कूटनीति की समझ को विकसित करना रहा।

    इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताते हुए कहा, “यह सम्मेलन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मंच की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराने और उन्हें भविष्य के वैश्विक नेताओं के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

    विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रशिक्षित नेतृत्व

    दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ImpleMentors के सहयोग से किया गया, जिसकी अगुवाई संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं मुख्य सलाहकार श्री राहुल मेनन ने की। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि मेनन सर के नेतृत्व में छात्रों ने वैश्विक एजेंडा निर्माण, संवाद की शैली, नीति-निर्माण प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के व्यवहारिक पहलुओं को गहराई से सीखा।

    कार्यक्रम संचालन में सुश्री गरिमा राजपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और कुशल प्रशिक्षण के माध्यम से सम्मेलन को ऊर्जा, अनुशासन और श्रेष्ठता का प्रतिमान बनाया।

    प्रबंधन का योगदान

    आयोजन की सफलता का श्रेय आदरणीय प्रिंसिपल रेवरेंड फादर सेल्वाराज पीटर, पैरिश पादरी रेवरेंड फादर मैनिनो गोमेज़, तथा प्रबंधक रेवरेंड फादर रेजिनाल्ड केर्केटा को जाता है।

    इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया, “प्रबंधन के सहयोग और मार्गदर्शन ने Xavier’s MUN 2025 को उत्कृष्टता और नेतृत्व का प्रतिष्ठित मंच बना दिया।”

    सम्मेलन की संयोजक श्रीमती अमिता सिदाना और श्रीमती कुलविंदर कौर ने आयोजन के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाई।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, परम श्रद्धेय दीपक टौरो — दिल्ली के सहायक बिशप, ने भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित और अधिक व्यापक पैमाने पर आयोजित करने की इच्छा भी जताई।

    चार समितियों में हुए विचार-विमर्श

    Xavier’s MUN 2025 में कुल चार समितियों का गठन किया गया, जिनमें प्रतिनिधियों ने निम्न मुद्दों पर गंभीर वाद-विवाद और नीति-निर्माण प्रस्तुत किए:
    • वैश्विक सुरक्षा
    • मानवाधिकार संरक्षण
    • तकनीकी शासन
    • आर्थिक सहयोग और सतत विकास

    यह सम्मेलन निम्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से संपन्न हुआ:

    • WICCI – Women’s Indian Chamber of Commerce and Industry
    • Global Shapers Community
    • ImpleMentors
    • UNSDSN – United Nations Sustainable Development Solutions Network
    इन सहयोगी संस्थाओं ने आयोजन की बौद्धिक गुणवत्ता और वैश्विक दृष्टिकोण को समृद्ध किया।

    शिक्षा और नेतृत्व का प्रेरणादायक मॉडल

    सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रवक्ता ने सच कहूँ को बताया, “विद्यालय शिक्षा, नेतृत्व और वैश्विक समझ के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। Xavier’s MUN 2025 ने एक बार फिर साबित किया कि हम अपने विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अनुभव देने और उन्हें सशक्त वैश्विक नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

    दो दिवसीय यह सम्मेलन छात्रों के लिए न केवल ज्ञान-विस्तार का मंच बना बल्कि उन्हें वैश्विक चुनौतियों पर रचनात्मक सोच विकसित करने का अवसर भी प्रदान किया। बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस इवेंट में मीडिया पार्टनर है।

    यह भी पढ़ें:– Scholarship: राजकीय स्कूलों से गायब रहने वाले विद्यार्थियों की कटेगी छात्रवृत्ति