Kaithal: धुंध से पहले लापरवाही, ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा इंतजाम अधूरे, बढ़ा रहे हादसों का खतरा

Kaithal News
तितरम मोड़ ब्लैक स्पॉट, भिड़े पांच वाहन

कैथल (सच कहूँ न्यूज़ )| धुंध का मौसम शुरू हो गया है लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर नजर नहीं आ रहा। जिले के चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स पर अभी तक वाहनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। कहीं सड़क किनारे बनी सफेद पट्टियां गायब हैं तो कहीं गड्ढे जस के तस बने हुए हैं। इसके अलावा धुंध में वाहन चालकों को दूर से दिखाई देने वाले रिफ्लेक्टर टेप भी कई ब्लैक स्पॉट्स पर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सड़क हादसों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। Kaithal News

जानकारी के अनुसार कैथल जिले में कुल 11 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां धुंध के दौरान सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। इनमें तितरम मोड़, पाडला रोड बाइपास, करनाल–कैथल चौक, सेक्टर 19–20 को ढांड रोड से जोड़ने वाला मार्ग, विश्वकर्मा चौक, तेजीमान चौक, ढांड रोड चौक, अंबाला रोड बाइपास चौक, अनाज मंडी चीका चौक, कलायत का कैंची चौक, ढांड का पंचमुखी चौक, गांव पाडला का मुख्य चौक और कांगथली गांव का चौक शामिल हैं। इन स्थानों पर धुंध के समय हुए हादसों में मौतों का आंकड़ा अपेक्षाकृत अधिक रहा है।

इस साल 375 सड़क हादसो में जा चुकी है करीब 160 लोगों की जान

जानकारों का कहना है कि धुंध के मौसम में दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में सड़क पर बनी सफेद पट्टियां, कैट आई रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर की पहचान वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी होती है। लेकिन जिले के कई ब्लैक स्पॉट्स पर ये मूलभूत सुविधाएं ही नदारद हैं। कई जगहों पर सड़क के मोड़ और चौराहों पर चेतावनी संकेत तक नहीं लगे हुए, जिससे वाहन चालक अनजान रहते हुए तेज गति से गुजर जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो कैथल जिले में इस वर्ष अब तक करीब 375 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक स्पॉट्स पर धुंध के मौसम में दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। Kaithal News

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स पर धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए सफेद पट्टियां लगाने, रिफ्लेक्टर लगाने और सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चिन्हित स्थानों पर सुधार कर दिया जाएगा, ताकि धुंध के कारण होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

एक दिन पहले ही धुंध में भिड़े पांच वाहन

शनिवार सुबह भी हल्की धुंध के दौरान जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें दो रोडवेज बसें, दो ट्रक और एक कार शामिल थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यदि धुंध का स्तर बढ़ा तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। Kaithal News