
Bombay High Court Bomb threat: मुंबई। गुरुवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद न्यायिक परिसर में हड़कंप मच गया। एहतियातन न केवल बॉम्बे हाई कोर्ट, बल्कि मुंबई की अन्य अदालतों को भी खाली कराया गया। सुरक्षा कारणों से दक्षिण मुंबई स्थित बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट परिसरों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। Mumbai News
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने फोर्ट क्षेत्र में स्थित बॉम्बे हाई कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया। गहन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। भेजने वाले की पहचान और उसके इरादों की जानकारी जुटाने के लिए साइबर सेल सहित कई टीमें सक्रिय हैं।
मुंबई पुलिस आयुक्त ने बताया कि बम से जुड़ी धमकियां ईमेल के माध्यम से कई अदालतों और कुछ बैंकों को भेजी गई थीं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनके अनुसार, सभी संभावित स्थानों को खाली कराकर सघन जांच की जा चुकी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सितंबर माह में बम की अफवाह के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। Mumbai News














