टायर पंचर की दुकान पर बड़ा हादसा, हवा का टैंक फटने से 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

Bhiwani News
Bhiwani News: टायर पंचर की दुकान पर हुए हादसे के बाद का दृश्य। छाया: नितिन।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Air Tank Burst: जिला के गांव मंढोली कलां में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टायर पंचर की दुकान में हवा भरने के दौरान अचानक टैंक फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान में रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छत भी टूट गई। हादसे में दुकान पर मौजूद 3झ्र4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बहल व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। Bhiwani News

गंभीर रूप से 2 घायलो को हिसार रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों मे सभी निवासी मंढोली कलां, शामिल हैं जिनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा टैंक में हवा भरते समय हुआ। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड की न्यायालय की निगरानी में हो सीबीआई जांच: कांग्रेस

 

फोटो कैप्शन : 23बीडब्ल्यूएन, 02 : टायर पंचर की दुकान पर हुए हादसे के बाद का दृश्य। फोटो : नितिन।