आग में झुलसकर बुजुर्ग महिला की मौत

Sunam Udham Singh Wala
Sunam Udham Singh Wala: मृतिका कौशल्या देवी की फाइल फोटो।

सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ न्यूज)। Sunam Udham Singh Wala: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए एक तस्ले में आग लगाकर हाथ सेक रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी देते हुए उनकी छोटी बहू गुरदीप कौर (अमन) ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे कौशल्या देवी अपने बड़े बेटे शिंदे के साथ अपने घर में तस्ले में आग जलाकर हाथ सेंक रही थीं। इसी दौरान उन्होंने बेटे को घर का कुछ सामान लाने के लिए काम से दुकान भेज दिया। बेटे के जाने के बाद कौशल्या देवी ने तस्ले को पास करने के लिए एक डंडे की मदद से उसे अपनी ओर खिसकाने की कोशिश की, तभी अचानक उनका शॉल तस्ले में गिर गया और उसमें आग लग गई।

आग अचानक भड़क उठी और बुजुर्ग महिला उसे संभाल नहीं सकीं, जिससे उनका पूरा शरीर आग की चपेट में आ गया। उसने बताया कि उसकी सास चल फिर नहीं सकती थी, तीन महीने से वह बीमार चल रही थी कुछ देर बाद जब उसका बेटा वापस लौटा तो उसने जलती हुई मां को संभाला तुरंत उन्हें सुनाम सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर पटियाला रेफर कर दिया गया। पटियाला पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:– Air Pollution: वायु प्रदूषण बढ़ाने वालों पर नगर निगम ने ठोंका 14.10 लाख रुपये जुर्माना